Home News जुआ के फाड़ से 23 जुवारी दबोचे,14 लाख 10 हजार रुपये जप्त किये

जुआ के फाड़ से 23 जुवारी दबोचे,14 लाख 10 हजार रुपये जप्त किये

23 आरोपियों को हिरासत में लिया जिनके खिलाफ 151 का मामला दर्ज किया गया है। उनके पास से 14 लाख 10 हजार रुपये जप्त की गई है।

by sangharsh news
19 views

पुलिस ने जुआ पर छापा मारा

  • जुआ के फाड़ से 23 जुवारी दबोचे,14 लाख 10 हजार रुपये जप्त किये

छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर महर्षि स्कूल के पीछे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में खेलने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों को हिरासत में लिया उनके पास से 14 लाख 10 हजार नगद जप्त किए हैं पुलिस ने आरोपियों पर 151 की धारा में मामला दर्ज किया है। इसमें अपराधी डॉक्टर व्यापारी शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल है।

आरोपियों के नाम

इन्द्रजीत पिता सुमरन सिंह बुंदेला उम्र 40 निवासी गठेवरा

महेश पिता मुरारी लाल रैकवार उम्र 47 साल निवासी सौरा रोड छतरपुर

संतोष पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल उम्र 66 साल निवासी गांव की देवी छतरपुर

अनिल पिता मधुकर प्रसाद चौबे उम्र 60 साल निवासी बस स्टैंड छतरपुर

रामभरत पिता मंगल पटेल उम्र 35 साल निवासी देरी रोड छतरपुर

सुशील अवस्थी उम्र 51 साल निवासी चौबे कॉलोनी

राहुल पिता जागेश्वर प्रयास शुक्ला उम्र 46 साल निवासी बिष्णु विहार कॉलोनी छतरपुर

देवीदीन पिता कमोदा प्रसाद कुशवाहा उम्र 42 साल निवासी लालोनी

सार्थक पिता ओमप्रकाश दुबे उम्र 58 साल निवासीडेरी रोड छतरपुर

शैलेंद्र प्रताप बाबूलाल गुप्ता उम्र 45 साल निवासी बजरिया छतरपुर

सुशील पिता बद्री प्रसाद पांडे उम्र 43 साल निवासी खैरी

शशिकांत पिता रामेश्वर शुक्ला उम्र 34 साल निवासी पठापुर रोड छतरपुर

 

उपकार पिता शांत असाटी उम्र 35 साल निवासी हटवारा मोहल्ला छतरपुर

 

वीरेन्द्र पिता मुन्नालाल पांडे उम्र 37 साल निवासी खैरी

सूर्य प्रताप पिता व्हाईट सिंह उम्र 40 साल निवासी आजाद चौक छतरपुर

अंशुल पिता रामकृपाल मिश्रा उम्र 35 साल निवासी चंद्रपुर

मंगल पिता शत्रुघ्न सिंह चौहान उम्र 26 साल निवासी पथपुर रोड छतरपुर

हर्ष प्रताप मुलायम सिंह यादव उम्र 29 साल निवासी डिपो कॉलोनी छतरपुर

कैलाश पता राजाराम मिश्रा उम्र 56 साल निवासी चंद्रपुरा

सतीश कुमार पिता सोहन सिंह उम्र 51 साल निवासी देरी रोड

अजय कुमार पिता अशोक कुमार अग्रवाल उम्र 40 साल निवासी विश्वनाथ कॉलोनी छतरपुर

अरुण पिता डॉ गुप्ता उम्र 69 वर्ष निवासी बिजावर नाका छतरपुर

लखन पता राम स्नेही पचौरी उम्र 50 साल निवासी महेवा थाना गोयरा का रहने वाला है।

सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र की डेरी रोड में महर्षि स्कूल के पीछे एक निर्माण दिन बिल्डिंग में जुआ खेलने की जानकारी मिली थी मौके पर पहुंच कर 23 आरोपियों को हिरासत में लिया जिनके खिलाफ 151 का मामला दर्ज किया गया है। उनके पास से 14 लाख 10 हजार रुपये जप्त की गई है।

You may also like