*कलेक्टर के निर्देश पर कचरा फेंकने वाले 14 व्यक्तियों के कटे चालान, 3 हजार रुपये जुर्माना
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश और मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा एवं स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक के मार्गदर्शन में नगर पालिका छतरपुर द्वारा शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नगरपालिका टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने और गंदगी फैलाने वाले 14 व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर चालान कार्रवाई करते हुए 3 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
कार्रवाई जोन प्रभारी कुलदीप तिवारी, वार्ड प्रभारी, सुपरवाइजर एवं नगरपालिका स्वच्छता टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई। टीम ने मौके पर जाकर कचरा फेंकने वालों को चेतावनी दी कि भविष्य में सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, नालियों या नालों में कचरा फेंकते पाए जाने पर उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ माधुरी शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी नागरिक कचरा, कचरा गाड़ियों में ही डालें। गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।