Home News वन राज्यमंत्री एवं विधायकों ने गौशालाओ में गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजा की*

वन राज्यमंत्री एवं विधायकों ने गौशालाओ में गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजा की*

by sangharsh news
39 views

*वन राज्यमंत्री एवं विधायकों ने गौशालाओ में गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजा की*

*कलेक्टर ने भी की गोवर्धन पूजा*

*विकासखंडों में गौशालाओं में आयोजित किए गए कार्यक्रम*

म.प्र. शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय गोवर्धन अनुष्ठान के लिए सभी जिला में निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी क्रम में छतरपुर जिले के सभी विकासखंडों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विकासखंड नौगांव अंतर्गत मऊसहनिया स्थित गोशाला में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक महाराजपुर कामाख्या प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री एवं कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने विधिविधान से गोवर्धन पूजन किया और गायों की भी पूजा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया, सीईओ नौगांव प्रभाष राज घनघोरिया, उपसंचालक पशुचिकित्सा विभाग डॉ. अशोक जैसवानी सहित अन्य अधिकारी, गोशाला संचालक संजू पाठक एवं स्थानीय नागरिकगण मौजूद रहे। इसी प्रकार छतरपुर अंतर्गत नंदगायकलां गोशाला में विधायक छतरपुर ललिता यादव, एसडीएम अखिल राठौर की गरिमामय उपस्थिति में गोवर्धन पूजन किया गया। एवं राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गोर्वधन पूजन खपट्या लवकुश नगर, राजनगर अंतर्गत ग्राम भियाताल में भी आयोजित किया गया। साथ ही परा गौशाला ईशानगर, बड़ामलहरा अंतर्गत भगवा की जीवदया गोशाला, सजई गोशाला, राजनगर अंतर्गत तालगांव, बिजावर में लखनगुवां गोशाला, इमलोई गोशाला अजीतपुरा में भी गोवर्धन पूजन अनुष्ठान आयोजित किया गया।

You may also like