*थाना कोतवाली पुलिस ने कार से एप्पल आईपैड, मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल के पास से कार से चोरी संबंधी चिकित्सक साजिद खान की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए।
एकत्रित साक्ष्य के अनुसार पुलिस टीम को आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिनकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों में दबिश दी गई। चोरी की घटना में सम्मिलित दो आरोपी
1. पवन रैकवार पिता वंश गोपाल रैकवार निवासी घोड़ा पुरवा थाना राजनगर
2. गणेश रैकवार पिता मातादीन रैकवार ग्राम ललपुर हाल निवासी मरघट पहाड़ी सटई रोड थाना सिविल लाइन
को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया एप्पल कंपनी का आईपैड एवं एप्पल कंपनी का आईपोर्ड सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, आईपॉड इयरबड्स एवं बैग कीमत करीब 2 लाख रुपये बरामद की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी शाहगढ़ उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, साइबर प्रभारी उप निरीक्षक नेहा गुर्जर, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह तोमर, आरक्षक हेमंत नरवरिया, साइबर से धर्मराज पटेल की भूमिका रही।