Home News थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम तलवारपुरा खेत से तस्करी की जा रही अवैध शराब 80 पेटी 720

थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम तलवारपुरा खेत से तस्करी की जा रही अवैध शराब 80 पेटी 720

by sangharsh news
71 views

 

*थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम तलवारपुरा खेत से तस्करी की जा रही अवैध शराब 80 पेटी 720 लीटर अंग्रेजी व्हिस्की सहित तीन प्रकार की अवैध शराब की बरामद*

*फरार तस्कर धीरेंद्र राजा एवं उसके तीन सहयोगी सहित चार के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज*

माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 86 प्रकरण एवं आबकारी में 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 52 कुंतल से अधिक अफीम के पौधे, 1000 किग्रा से अधिक गांजा, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, 1100 से नशीली टैबलेट, 200 से अधिक इंजेक्शन, स्मैक, 18000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।

थाना कोतवाली पुलिस को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम तलवारपुरा के पास खेत से अवैध शराब तस्करी संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम संबंधित स्थान खेत पर पहुंची। खेत में 80 पेटी अवैध शराब मात्रा करीब 720 लीटर अंग्रेजी व्हिस्की, देशी मसाला, देशी प्लेन सहित तीन तरह की अवैध शराब कीमत करीब 5 लाख रुपये बरामद की गई। एकत्रित जानकारी के अनुसार अवैध शराब तस्कर द्वारा पिकअप वाहन से अवैध शराब विभिन्न स्थानों में पहुंचाने हेतु उतारी गई थी।

*अवैध शराब तस्करी में संलिप्त 4 तस्कर- धीरेंद्र राजा निवासी ग्राम निवारी एवं उसके तीन अन्य सहयोगी* के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। फरार तस्करों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

 

उक्त कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, उप निरीक्षक एनके सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षक शिव प्रताप, दीप चंद्र, करण यादव, मजहर, संदीप, नरेश एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

You may also like