Home News बिजावर में 31 मतदाता पत्र तालाब घाट पर मिलने पर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की

बिजावर में 31 मतदाता पत्र तालाब घाट पर मिलने पर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की

by sangharsh news
120 views

बिजावर में 31 मतदाता पत्र तालाब घाट पर मिलने पर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की

वर्तमान बीएलओ श्री कार्तिक संसिया एवं पूर्व बीएलओ श्री बलराम पाठक (से.नि.) को कारण बताओ नोटिस जारी

परिचय पत्रों को जब्त किया गया, जांच उपरांत होगी कार्यवाही
4 अक्टूबर 2025 को छतरपुर जिले के बिजावर स्थित राजा तालाब के नए घाट पर मतदाता परिचय पत्र पड़े हुए मिलने पर एसडीएम बिजावर श्री विजय द्विवेदी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए परिचय पत्रों को जब्त करते हुए जांच की। साथ ही पूर्व एवं वर्तमान बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
एसडीएम ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 52 बिजावर के मतदान केंद्र क्रमांक 121 के कुल 31 मतदाता परिचय पत्र पड़े पाए गए। जिन्हें स्थल से जब्त कर जांच की गई। जिसमें से कुल 10 परिचय पत्र वर्ष 2013 के पूर्व से जारी थे। जिनको जमा कराया जाकर नवीन परिचय पत्र जारी किये गये थे। इसके अलावा कुल 21 मतदाता परिचय पत्र वर्ष 2020-21 के पाये गये। उक्त संबंध में तत्काल वर्तमान बी एल.ओ श्री कार्तिक संसिया लैब असिस्टेंट कन्या हायर सेकेण्डरी विद्यालय बिजावर एवं पूर्व बी.एल.ओ श्री बलराम पाठक (सेवा निवृत्त शिक्षक) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसके संबंध में आवश्यक जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

You may also like