Home News शिक्षक ने छात्र को सड़क पर लगाई मार।

शिक्षक ने छात्र को सड़क पर लगाई मार।

by sangharsh news
187 views

  • छात्र का आरोप पेट दर्द होने के कारण छुट्टी ना मिलने पर स्कूल से भागा था, शिक्षक ने बाजार में पीटा, जुलूस भी निकाला।

  • घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।
  • दमोह जिले के पटेरा में संचालित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नवमी के छात्र से शिक्षक के द्वारा मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र ने आरोप लगाया है की शिक्षक ने उसे स्टेट बैंक के सामने सड़क पर मारपीट की और फिर उसका जुलूस भी निकाला। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि शिक्षक ने उसे मारा और अपराधी की तरह पकड़कर ले गया घटनाक्रम 30 अगस्त का है और अब यह मामला तूल पकड़ रहा है। छात्र ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से भी इस मामले की शिकायत की है और इसके बाद शिक्षक को नोटिस देकर जांच शुरू की गई।
  • स्कूल की प्राचार्य वंदना भोज ने बताया कि मामला 30 अगस्त का है। शासन के निर्देश है कि पेपर के बाद अगले पेपर की तैयारी के लिए कक्षाएं लगाई जाए, लेकिन छात्र विकास पाल बगैर अवकाश की अनुमति लिए स्कूल की बाउंड्री फांदकर भाग निकला। स्कूल के शिक्षक नवेंद्र अठया खोजते हुए एसबीआई में ब्रांच के पास सड़क पर पहुंचे, जहां छात्र भागने लगा। नवेंद्र अठया उसे पकड़ और स्कूल लेकर आ गए। अगले दिन रविवार को दिन पता चला कि छात्र से मारपीट एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोमवार को स्कूल आने के बाद उन्होंने शिक्षक नवेंद्र को नोटिस दिया ताकि मामले की सही जानकारी सामने आ सके। प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने छात्र और उसके पेरेंट्स को स्कूल बुलाया था। उस समय उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। हमने उनसे लिखित में बयान भी लिए, लेकिन मंगलवार को कुछ लोग छात्र को लेकर कलेक्टर के पहुंचे और शिकायत कर दी। प्राचार्य का कहना है कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब छात्र उनके परिजन और शिक्षक के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।
  • वहीं छात्र विकास का कहना है कि सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक पेपर था। मेरे पेट में दर्द था। प्राचार्य से छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी नहीं मिली, इसलिए मैं वहां से भाग निकला। बाद में शिक्षक नवेंद्र अठया आए और मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरा जुलूस निकाल दिया।
  • वही इस संदर्भ में नवेंद्र ने बताया कि छात्र को मारा नही है बस पकड़कर स्कूल लाया था ,छात्र बिना अवकाश किये स्कूल से भगा था,
  • आखिर प्रयोगशाला शिक्षक अपनी प्रयोगशाला छोड़ छात्र को पकड़ने भागे, देखना होगा कि स्कूल प्रभारी कहा तक निष्पक्ष जांच करती है या नोटिस और जवाब के बाद मामले को यही दबा दिया जाता है ,वीडियो में स्पष्ट तौर पर शिक्षक के मारपीट और छात्र के साथ किया गया व्यवहार साफ देखा जा सकता है ।

You may also like