Home खेल मुख्यमंत्री ने बहुती प्रपात के समीप किया गौपूजन, गौसेवक की अनोखी कला की सराहना।

मुख्यमंत्री ने बहुती प्रपात के समीप किया गौपूजन, गौसेवक की अनोखी कला की सराहना।

by sangharsh news
177 views

मऊगंज। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहुती प्रपात के समीप कार्यक्रम स्थल पर गौपूजन किया। मुख्यमंत्री स्वयं को एक गोपालक के रूप में गर्व से प्रस्तुत करते हैं और अपने निवास पर भी नियमित रूप से गौमाता की सेवा और पूजन करते हैं।

प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की भेंट रकरी गांव के गौसेवक सौखीलाल यादव से हुई। सौखीलाल जंगल में विचरण करने वाली गौमाताओं को मात्र अपनी आवाज से बुलाने की अनोखी कला रखते हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी इस कला की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया।

You may also like